झुंझुनू-पहली बार एक साथ दो मूर्तियों का अनावरण होगा आज -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read

एक ही परिवार के दो जनों, चाचा-भतीजा की शहादत का गौरवपूर्ण उदाहरण
झुंझुनू। झुंझुनू में शुक्रवार को एक अनूठा और गौरवशाली उदाहरण पेश होगा। जब दो शहीदों की मूर्ति एक स्थान पर ही लगेगी। झुंझुनू जिले में एक ही परिवार के दो शहीद आपस में चाचा भतीजा थे और दोनों ने देश के लिए कुर्बान दे दी। यह पूरे देश में संभवतया अनूठा उदाहरण है। क्योंकि अब तक एक परिवार में एक शहादत तो हुई है। लेकिन एक ही परिवार में दो जनों ने देश के लिए कुर्बानी दी। यह अपने आप में गौरवशाली है। शुक्रवार को इन दोनों शहीदों की मूर्तियों का एक साथ अनावरण किया जाएगा।
यह शहीद है बाकरा के रहने वाले शहीद महताबसिंह तथा दारासिंह। चाचा शहीद महताबसिंह एएससी, एमटी पठानकोट में 13 अप्रैल 1972 व पेरा टूपर शहीद दारासिंह 7 पेराशूट रेजीमेंट ऑपरेशन पवन श्रीलंका में 19 जून 1989 को देश के लिए अपनी प्राणों की आहूति दी थी। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का समय सुबह सवा 10 बजे रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर होंगे।

Share This Article
Leave a Comment