राजेश उर्फ गुल्लू का कातिल शाहरुख फरीदापुर चौधरी का निकला-आंचलिक ख़बरें-अब्दुल हसन सिद्दीकी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 68

राजेश उर्फ गिल्लू निवासी मढ़ीनाथ बरेली का कत्ल, शाहरुख और शकील ने किया था। यह तीनों आपस में गहरे दोस्त थे, और तीनों नशे के आदी थे। शाहरुख ऊंचा मोहल्ला थाना फरीदपुर तहसील का रहने वाला है, हाल ही में फरीदापुर चौधरी थाना इज्जत नगर बरेली में रहता है, और शकील एजाजनगर गोटिया थाना बारादरी बरेली का रहने वाला है, इन दोनों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. बारादरी पुलिस ने फुटेज के आधार पर, इन कातिलों की पहचान की, और दोनों को गिरफ्तार कर, आज जेल भेज दिया। अभियुक्त शाहरुख ने राजेश उर्फ गुल्लू से 3000 उधार के बताओ लिए थे. राजेश शाहरुख से अपने रुपए वापस मांग रहा था, इसी वजह से शाहरुख और शकील ने राजेश का कत्ल कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment