उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 15 जुलाई को सपा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभी हाल में हुए उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में धांधली व अन्य समस्याओं को लेकर 15 जुलाई को सपाइयों ने जुलूस निकाला और धरना प्रदर्शन कर सोलह सूत्रीय ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को दिए आज सुबह 11:00 बजे मऊ तहसील में भी सपाइयों ने मऊ चौराहा से तहसील तक जुलूस निकाला इसके बाद 11:30 से 12:30 बजे तक धरना प्रदर्शन व भाषण बाजी होती रही और और प्रदर्शन में बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे
सपा नेता भइया लाल यादव ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में नारी उत्पीड़न ,अन्ना प्रथा, बेरोजगारी चरम पर है सरकार के दोहरे पन का हवाला दिया जैसे सपा में यदि कोई प्रोग्राम किया तो प्रतिबंधित और बीजेपी सरकार अगर कार्यक्रम को करें तो प्रशासनिक तौर पर उसको बड़ा सहयोग मिलता है ।इस सरकार में ग्रामीण विकास कम भ्रष्टाचार ज्यादा है इन सब बातों को रखते हुए लगभग 12:30 बजे उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को सपा पार्टी अध्यक्ष ने 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा मऊ तहसीलदार भी मौके पर उपस्थित थे। मऊ तहसील के धरना प्रदर्शन में डॉ सत्यनारायण कोल पूर्व प्रत्याशी ,जगदीश यादव अध्यक्ष विधानसभा , विजय प्रकाश पांडे ,राममिलन बाजपेई ,पंकज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राधेश्याम पांडे सच्चिदानंद मिश्र, रिजोला निषाद राजेश द्विवेदी ,मनीष मिश्रा ,नवल गुप्ता ,संदीप नामदेव ,राजू श्रीवास्तव व मोहम्मद कैसर खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिय।
सुरक्षा की बात की जाए तो मऊ चौराहा से तहसील गेट व तहसील परिसर में मऊ मानिकपुर सीओ श्री सुबोध गौतम के नेतृत्व में एसएसआई गोपाल चंद चौरसिया व एसआई अनिल गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ तैनात थे मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी पूरे जुलूस को पूरे समय तक को ऑपरेट किय। और तहसील गेट पर बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रवि प्रकाश के साथ कई महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल तैनात थे। और तहसील कार्यालय के पास मऊ कोतवाली क्राइम इस्पेक्टर बृजेश यादव वह मऊ महिला चौकी प्रभारी रीता मौर्य के साथ महिला कांस्टेबल पुलिस नेहा राजपूत व पुलिस बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद रहे पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारी की सूझबूझ से पूरा कार्यक्रम शांत ढंग से निपट गया किसी प्रकार की कोई कोताही प्रशासन द्वारा नहीं बरती गई।