ओंकारेश्वर पंचकोशी यात्रा का बड़वाह के ग्राम सेमरला पहुंचा
पंचकोशी यात्रा के दौरान एक यात्री को हार्ड अटैक आया तो मौके पर समाजसेवी टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष ने बचाई जान बड़वाह पंचकोशी यात्रा के दौरान खन्डवा निवासी ग्राम खेरगांव एक बुजुर्ग सुपरिया पिता फकीरा 63 निवासी खन्डवा को अचानक हृदयाघात हुआ उसी समय मौजूद टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मेवाडे ने उसे छाती से पं पिंकी तथा उसे होश आने पर शासकीय अस्पताल रेफर करवाया अब वह खतरे से बाहर है