ओकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील कार्यालय के निकट तेज गति से सनावत की ओर से ओकारेश्वर आ रही वाहन पेड़ से टकराई जिस समय गाड़ी पेड़ से टकराई संयोग से वहां कोई वाहन नहीं निकल रहा था वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी घटना में कोई घायल होने की खबर नहीं है मौके पर मांधाता पुलिस पहुंची
ओम्कारेश्वर-गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने के कारण गाड़ी पेड़ से टकराई-आंचलिक ख़बरें-ललित दूबे
