पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 मई तक आवास सुविधा पखवाड़ा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

जिला कटनी – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों के मकान गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पूर्ण हों, इसको लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन पर अधिकारी लगातार भ्रमण कर कार्य पूर्ण कराने का प्रयास कर रहे हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 8 मई तक आवास सुविधा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। पीएम आवासों की पूर्णता के लिए सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा जनपद के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पखवाड़े के अंतर्गत गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। आवास सुविधा पखवाड़े में मैदानी अमला प्रत्येक दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और तीसरी किस्त प्राप्त हितग्राहियों से संवाद कर भवन निर्माण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा। सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने बताया कि अपूर्ण आवास वाले हितग्राहियों की हितग्राहीवार समीक्षा कर उन्हें आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिन्हें किस्त प्राप्त हुए 45 दिन से अधिक समय हो चुका है, उन्हें अविलंब आगामी किस्त प्रदाय किए जाने के लिए जियो टैगिंग, एफटीओ और अन्य प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। आवास प्लस की स्थाई प्रतीक्षा सूची में दर्ज समस्त हितग्राहियों का लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पंजीयन और स्वीकृतियों की कार्रवाई भी अमला करेगा।

श्री गोमे ने बताया कि आवास हितग्राहियों के लिए क्लस्टर स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विशेष कार्य योजना तैयार कर आवास पूर्णता में जिन हितग्राहियों को समस्या आ रही है, उनको मानव संसाधन व सामग्री उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि पीएम आवास शीघ्र पूर्ण कराए जा सके।

Share This Article
Leave a Comment