पंचकुला में एक परिवार के सभी लोगों की मौत ने पुलिस और इलाके के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। पुलिस को जब मौत की इनसाइड स्टोरी पता चली तो दंग रह गई।
Panchkula Suicide Case : 7 लोगों की आत्महत्या, पुलिस देख सन्न
Panchkula Suicide: हरियाणा के पंचकुला में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल एक ही परिवार के 7 लोगों की आत्महत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इलाके के लोग सदमे में है। जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी 7 लोगों ने जहर खाकर अपनी जा दी है। पीड़ित परिवार देहरादून का रहने वाला था। परिवार हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए पंचकुला आया था।ये घटना पंचकुला के 27 की है। पुलिस के अनुसार परिवार के सभी लोगों के शव पंचकुला सेक्टर 27 के मकान के बाहर खड़ी एक गाड़ी में मिले। गाड़ी का दरवाजा बंद था। बता दें कि परिवार पर बहुत कर्ज था। वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे।
क्या है पंचकुला आत्महत्या का पूरा मामला
सोमवार की रात पंचकुला के सेक्टर 27 में जैसे ही इलाके के लोगों को खबर मिली कि एक ही परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सेक्टर 27 में देर रात 10 बजे एक खाली पार्क में कार खड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के शीशे से अंदर देखा तो सन्न रह गई। कार के अंदर कुल 7 लोग थे। जिसमें बच्चे , महिलाएं और पुरुष थे। सभी लोग बेसुध अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने जब कार का दरवाजा खोला और तलाशी ली तो पता चला पीड़ित परिवार देहरादून का रहने वाला है। परिवार के मुखिया का नाम प्रवीण मित्तल है। परिवार के सभी लोग देहरादून से पंचकुला में चल रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आए थे।
पुलिस ने क्या बताया
शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार के आत्महत्या के पीछे कर्ज का मामला था। परिवार पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि कार के अंदर एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसकी जांच की जा रही है। डीसीपी ने आगे बताया कि इलाके के लोगों ने वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद 6 लोगों को ओजस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति को पंचकुला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि इनकी मौत तो बहुत पहले हो चुकी है। ये आत्महत्या का मामला है। डीसीपी ने कहा कि हमनें सभी सातों शवों को पंचकुला के निजी अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवाया है। वहीं फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सैंपल ले लिए हैं। रिश्तेदारों को भी जानकारी दे दी गई है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा है
हरियाणा के पंचकुला सेक्टर 27 में पार्क के बीच में खड़ी कार में जिन 7 लोगों के शव मिले हैं। वो देहरादून के रहने वाले थे। इसमें 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, प्रवीण के माता – पिता, पत्नी और बच्चे शामिल थे। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रवीण मित्तल कुछ समय पहले देहरादून में एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी चलाते थे। जो चल नहीं पाया। इस बिजनेस में प्रवीण को काफी नुकसान हुआ। परिवार बुरी तरह कर्ज में डूब गया। जिसके चलते प्रवीण के परिवार ने आत्महत्या का प्लान बनाया। वो देहरादून से हरियाणा आकार परिवार के साथ जहर खा लिया। पहले सभी को उल्टियां हुई। जिसके बाद सभी की मौत हो गई। मौके पर मिले सुसाइड नोट पर लिखा है कि मैं बैंक से करप्ट हो चुका हूं। मेरी वजह से ये सब कुछ हुआ है। मेरे ससुर की कुछ मत कहना। अन्तिम संस्कार की जितनी भी रस्में होंगी। वो मामा का लड़का निभाएगा।
एक करोड़ का लिया था लोन
प्रवीण मित्तल के ससुर राकेश गुप्ता ने बताया कि पूरा परिवार पंचकुला के बरवाला का रहने वाला है। ये इनका पैतृक निवास है। लेकिन वो देहरादून में रहकर बिजनेस करते थे। प्रवीण ने 10 साल पहले एक करोड़ का लोन लिया था। फिर उसने टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरु किया। बिजनेस में उसे काफी घाटा हुआ। प्रवीण का परिवार पिछले दस सालों से मेरे संपर्क में नहीं था। मुझे कुछ दिन पहले पता चला की प्रवीण परिवार के साथ वापस पंचकुला आ गया है। वो परिवार के साथ मंसादेवी कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रहे हैं। वहीं प्रवीण की पत्नी की बहन राखी ने बताया कि जीजा ने जब बैंक का लोन नहीं लौटाया तो बैंक ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। प्रवीण मित्तल 12 साल पहले हिसार से पंचकुला में शिफ्ट हुए था। यहां पर उनकी एक स्क्रैप की फैक्ट्री थी। लेकिन वो भी नहीं चली। जब वो देहरादून गए। और बिजनेस में घाटा हुआ तो वो परेशान रहने लगे। उनके ऊपर 20 करोड़ का कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए प्रवीण ने टैक्सी चलाना शुरू कर दिया था
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter “X” : aanchalikkhabr
LinkedIn: aanchalikkhabre
यह भी पढ़े :Team India Ready: इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड घोषित, 8 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की धमाकेदार वापसी