केजरीवाल सरकार बारिश से निपटने व जल निकास की पर्याप्त व्यवस्था के ढींगे हांकते नहीं थकती.
लेकिन हालत एकदम उलट हैं. आज दिल्ली में हुए जोरदार बारिश की वजह से संसद भवन के बाहर पानी भर गया. जल निकास की पर्याप्त व्यवस्था न होने से पानी का जमाव हो गया जिससे आने जाने वालों को परेशानी हो रही है. सोचने वाली बात है की जब संसद भवन जैसे क्षेत्र की यह स्थिति है तो दिल्ली के अन्य स्थानों पर क्या हाल होगा