पैंथर्स पार्टी का कश्मीर व जम्मू में परिसीमन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 06 at 12.48.41 PM

पैंथर्स पार्टी का कश्मीर व जम्मू में परिसीमन
आयोग की बैठक में भाग लेने का फैसला

जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह ने 6 और 8 जुलाई, 2021 को चुनाव आयोग के निमंत्रण कश्मीर और जम्मू में बैठकों में भाग लेने के लिए के संबंध में आज पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की एक तत्काल बैठक आयोजित की। प्रो. भीम सिंह ने कश्मीर में 6 जुलाई 2021 की बैठक में पैंथर्स पार्टी के पांच वरिष्ठ नेताओं नियुक्त किया, जिनमें सैयद मसूद अंद्राबी (उपाध्यक्ष) मंजूर अहमद नायक, हकीकत सिंह जमवाल (महासचिव), फारूक अहमद डार (प्रांतीय अध्यक्ष) व हकीम आरिफ अली (राज्य सचिव) शामिल हैं।
इसी प्रकार जम्मू में परिसीमन आयोग से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रो. भीम सिंह (अध्यक्ष), श्री हर्ष देव सिंह (चेयरमैन), मो. इकबाल चौधरी, श्री प्रद्युमन कृष्ण गंजू (उपाध्यक्ष), सुश्री अनीता ठाकुर महासचिव व श्री यशपाल कुंडल (महासचिव) शामिल हैं।श्रीनगर में प्रांतीय अध्यक्ष फारूक अहमद डार की अध्यक्षता में पैंथर्स पार्टी की बैठक हुई। पैंथर्स पार्टी एक ज्ञापन भी देगी, जिसमें कश्मीर प्रांत और जम्मू प्रांत दोनों में समान संख्या में विधानसभा सीटों की मांग की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment