पेड़ पर चढ़ महिला ने किया आत्म हत्या का प्रयास

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 77

 

मुंदी…… नगर के बुखार दास बाबा चौराहे पर सुबह कुछ लोगों ने डायल हंड्रेड एवं नगर परिषद को जानकारी देते हुए बताया कि बुखार दास बाबा चौराहे पर लगे हुए के पेड़ के ऊपर एक महिला चढ़ी हुई है और गले में फांसी का फंदा लटकाए हुए हैं तब नगर परिषद मुंदी की एअरलिफ्ट एवं डायल हंड्रेड के कर्मचारी पहुंचे और एअरलिफ्ट की मदद से महिला को 40 फीट ऊंचे पेड़ से उतारा गया शुरुआती जानकारी के अनुसार महिला का नाम सावित्री बाई पति भरत सिंह निवासी गौदंखेडा जाति कोरकु बताया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में महिला को मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका बॉटल लगाकर इलाज किया जा रहा है थाना प्रभारी अंजू शर्मा द्वारा बताया कि इस मामले में महिला से पूछताछ कर मामला दर्ज किया जाएगा महिला के पेड़ पर चढ़ने का कारण अज्ञात…..

Share This Article
Leave a Comment