स्थान… अनूपपुर/ मध्यप्रदेश
लोकेशन अनूपपुर
संवाददाता दीपक विश्वकर्मा
वेंकट नगर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा 3 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
जिला अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में व वेंकटनगर चौकी प्रभारी बालेंद्र सिंह बघेल कुशल नेतृत्व में स्थाई वारंटी आरोपी सूरज राठौर पिता केला राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मुंडा वेंकटनगर तथा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर प्रकरण क्रमांक 1069 /15धारा498ए223,494,34तता ही अपराधिक मामला दर्ज है विगत 3 वर्षों से फरार था जिसे गिरफ्तार कर महाविद्यालय अनूपपुर में पेश किया गया है आरोपी सूरज राठौर का 2015 में अपराधिक पंजीबध्द हुआ था जिसके पश्चात आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ

किंतु आरोपी फरार होने की वजह से पकड़ में नहीं आया जिससे आरोपी के विरुद्ध न्यायालय अनूपपुर के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया कोतवाली पुलिस उपरोक्त आरोपियों की सतत पता चला कर रही थी आज मुक्तगिरि की सूचना के आधार पर से आरोपी को गिरफ्तार कर वेंकट नगर चौकी लाया गया एवं कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया उपरोक्त समस्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलविंदर सिंह बघेल प्रधान आरक्षक सुखदेव राम भगत आर 215 रजनीश तिवारी कि फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में अहम भूमिका रही.