मंदसौर / प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक लेंगे रोज समय पर स्कूल आने के साथ बेहतर शिक्षा दिलाने की शपथ
*लोक शिक्षण आयुक्त ने सभी डीईओ को जारी किए आदेश
*शिक्षक संगठन ने नाराज होकर कहा ये बेतुका आदेश, इसे न थोपें
मंदसौर. बाल दिवस पर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक रोज और समय पर स्कूल आने की शपथ लेंगे। बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के निर्माण के लिए प्रयासरत रहने की कसम खाएंगे। प्रार्थना बाद ये शपथ होगी।
लोक शिक्षण आयुक्त ने प्रदेश के सभी डीईओ को ये आदेश जारी किया है। दरअसल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने, समय से पहले स्कूल छोड़ने और स्कूल से गैर हाजिर रहने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। बढ़ती शिकायतों को देखते हुए आयुक्त ने ये आदेश दिया है। 14 नवंबर को प्रार्थना के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में ये शपथ होगी। हालांकि लोक शिक्षण संचालनालय के इस आदेश से शिक्षक संगठन में नाराजी है। उनका कहना है कि यह बेतुका आदेश है। शिक्षकों पर थोपना नहीं चाहिए।
प्रदेश के शिक्षकों को ये शपथ लेना होगी
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं प्रतिदिन नियमित रूप से और नियत समय पर शाला में उपस्थित रहूंगा।
मैं प्रतिदिन तन्मयता से अध्यापन कराऊंगा।
मैं शाला के विद्यार्थियों के प्रति सदैव समर्पित रहूंगा।
मैं बच्चों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
आदेश थोपने से कुछ नहीं होता
मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भगवती शर्मा ने बताया ऐसा नहीं है कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। सभी समय पर पहुंच रहे हैं और ईमानदारी से स्कूल में पढ़ाई करा रहे हैं। शिक्षकों को शैक्षणिक कामों के अलावा कई काम थोप रखे हैं। इससे भी कई बार लेट हो जाते हैं।
सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक लेंगे यह शपथ
लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि बाल दिवस पर प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में कार्यक्रम के अतिरिक्त शाला स्तर पर प्रार्थना के बाद संस्था प्रमुख शाला में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शपथ दिलाई जाना है। इसके लिए शपथ का प्रारूप जारी कर दिया है। इसके आदेश भी सभी डीईओ को जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 14 नवंबर को ये शपथ होगी।
इस साल कई स्कूलों में मिले ताले, गैर हाजिर शिक्षकों का काटा वेतन
इस साल डीपीसी, डीईओ व अन्य अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। सीतामऊ, गरोठ, सुवासरा, मल्हारगढ़, मंदसौर ग्रामीण के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल बंद मिलने और समय से पहले स्कूल छोड़ने वाले 25 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इसके बाद एक दिन का वेतन काटने के भी आदेश जारी किए है। हाल ही में जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता ने गरोठ-भानपुरा के गांवों में निरीक्षण किया था। जहां के स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले थे।