गत चुनाव में लक्ष्मणगढ़ और खेतड़ी आए थे PM Modi दोनों जगह हारी भाजपा
झुंझुनू। ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है भाजपा – कांग्रेस समेत अन्य दलों के स्टार प्रचारक चुनावी दंगल में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। रविवार को PM Modi शेखावाटी के दौरे पर चूरू जिले की तारानगर और झुंझुनू जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करके जाने से भाजपा का समीकरण जन चर्चा के अनुसार गड़बड़ाया हुआ प्रतीत हो रहा है।
ज्ञात रहे चूरू जिले की तारानगर विधानसभा सीट से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में भाजपा के बागी बनकर चुनाव लड़े निषित कुमार अब भाजपा प्रत्याशी हैं। झुंझुनू विधानसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद भाजपा खेमे में उत्साह की जगह निराशा का माहौल पनप रहा है।
भाजपा प्रत्याशी निषित कुमार को कांग्रेस से लगातार तीन बार विधायक बनते रहे बृजेन्द्र ओला से कड़ी टक्कर है वहीं भाजपा टिकट से वंचित रहे राजेंद्र भाम्बू के निर्दलीय ताल ठोकने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
सन 2018 के विधानसभा चुनाव में PM Modi शेखावाटी के दौरे पर सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ और झुंझुनू जिले की खेतड़ी विधानसभा सीट से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे। गत विधानसभा के चुनाव परिणाम में लक्ष्मणगढ़ और खेतड़ी विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई वहीं भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई थी।
PM Modi झुंझुनू में आये और ना कार्यकर्ता एकजुट हुए ना ही जुटी भीड़
PM Modi की चुनावी रैली हो या अन्य किसी कार्यक्रम में आगमन भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता और उमड़ा हुआ जन सैलाब हर बार नजर आता है। रविवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे पीएम मोदी तो पार्टी कार्यकर्ता एकजुट नहीं दिखे वहीं आशानुरूप भीड़ नजर नहीं आने से आमजन में चर्चा का विषय बन गया। जिला मुख्यालय पर जनचर्चा के अनुसार लोगों का आकलन है कि 22 से 25 हजार की भीड़ मोदी की सभा में मौजूद रही वहीं भाजपा कार्यकर्ता 45 से 50 हजार की भीड़ मान रहे हैं।
PM Modi की अगुवाई में भाजपा सरकार को हिंदुत्व की दृष्टि से देखे जाने और अल्पसंख्यक समुदाय को विधानसभा चुनाव में टिकट न देने के चलते मुस्लिम समुदाय की भाजपा से पहले से ही दूरी बनी हुई है। वहीं भाजपा प्रत्याशी निषित कुमार द्वारा गत दिनों अल्पसंख्यक समुदाय पर की गई टिप्पणी के बाद मुस्लिम समाज में नाराजगी और गहरी हो गई।
रविवार को पीएम मोदी के झुंझुनू दौरे के बाद अल्पसंख्यक समुदाय जहां कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला, भाजपा उम्मीदवार निषित कुमार तथा निर्दलीय राजेंद्र भाम्बू, पंकज धनखड़ सहित अन्य प्रत्याशियों के मध्य बटे हुए थे अब भाजपा से दूरी बनाए हुए नजर आ रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय का भाजपा प्रत्याशी से खिसकना भाजपा के लिए हार का सबब बन सकता है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक जाट मतदाता है वहीं दूसरे नंबर पर अल्पसंख्यक समुदाय का बड़ा वोट बैंक हैं।
चर्चा में तारानगर और झुंझुनू
PM Modi चूरू जिले की तारानगर और झुंझुनू विधानसभा सीट के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद गत चुनाव में पीएम मोदी के दौरे की चर्चाओं का दौर चल पड़ा।
गत विधानसभा चुनाव 2018 में PM Modi शेखावाटी के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दिनेश जोशी तथा झुंझुनू जिले की खेतड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा की थी दोनों ही जगह भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई।
इस बार भी शेखावाटी में PM Modi की दो ही जनसभा हुई है ऐसे में तारानगर और झुंझुनू सीट को लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। तारानगर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर राजेंद्र राठौड़ मैदान में है गत चुनाव राजेंद्र राठौड़ चूरू विधानसभा क्षेत्र से लडक़र विधानसभा पहुंचे थे। साथ विदित रहे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ 7 चुनाव जीत चुके हैं जिसमें 6 चुनाव चूरू से और एक 2008 में तारानगर से भाजपा प्रत्याशी तौर पर जीत चुके हैं।
इस बार राजेंद्र राठौड़ चूरू सीट से बदलकर तारानगर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं झुंझुनू विधानसभा सीट पर गत प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू 40565 मतों से बड़ी हार हुई थी इस बार राजेंद्र भाम्बू निर्दलीय लड़ रहे हैं जो भाजपा तथा कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे, वहीं भाजपा ने गत बागी निषित कुमार को टिकट थमाया है।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – ज्योतिष और तांत्रिकों के चक्कर में भावी विधायक