PM Modi Jammu Kashmir visit: पीएम मोदी के एक एक्शन से चीन – पाकिस्तान की बढी मुश्किलें, पीएम ने जम्मू कश्मीर से कही बड़ी बातें

Anchal Sharma
6 Min Read
PM Modi Jammu Kashmir visit: पीएम मोदी के एक एक्शन से चीन - पाकिस्तान की बढी मुश्किलें, पीएम ने जम्मू कश्मीर से कही बड़ी बातें
Credit Navbharat Times

PM Modi आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत की ताकत का संदेश दिया।

PM Modi Jammu Kashmir visit: पीएम मोदी के एक एक्शन से चीन - पाकिस्तान की बढी मुश्किलें, पीएम ने जम्मू कश्मीर से कही बड़ी बातें

Pm Narendra Modi Jammu Kashmir visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 6 जून को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा पहलगाम हमलें और ऑपरेशन सिंदूर के बाद का पहला जम्मू कश्मीर दौरा है। पीएम ने जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का उद्घाटन करके सौगात दी। इसी के साथ चिनाब ब्रिज जम्मू और कश्मीर दशकों के बाद रेल लिंक से जुड़ गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कई साल पहले जम्मू कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से रेल नेटवर्क से जोड़ने का सपना देखा था। इस चिनाब ब्रिज के शुरू होने से ना सिर्फ घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कारोबार को भी नई गति मिलेगी।

क्या है चिनाब ब्रिज की खासियत, PM Modi Jammu Kashmir visit

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जिस चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है। वो अपने आपमें कई मायनों में खास है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है। चिनाब ब्रिज भूकंप रहित है। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए इसे अलग तरह से तैयार किया गया है। चिनाब ब्रिज भूकंप के लिहाज से जोन 5 में स्थित है। जहां तेज हवाओं की वजह से विंड टनल फिनोमेना देखा जा सकता है। इस चुनौती को मद्देनजर रखते हुए इंजीनियरों ने चिनाब ब्रिज को 260 किलीमीटर प्रति घंटा की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया है। यह ब्रिज कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है। और एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। चिनाब ब्रिज नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। यह ब्रिज 22 साल में बनकर तैयार हुआ। इस ब्रिज को बनाने में जर्मनी और दक्षिण कोरिया की कम्पनी ने अहम भूमिका निभाई है।

कश्मीर के लोग बोले मोदी जी शुक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मु कश्मीर दौरे पर ना सिर्फ चिनाब ब्रिज की सौगात दी। साथ ही बंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दी। पीएम ने केबल स्टेड अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। इससे कश्मीर तक रेल लाने का सपना उधमपुर, श्री नगर, और बारामुला, रेलवे लिंक परियोजना के अंतर्गत पूरा हुआ। बता दें कि USBRL प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में था। जिसे पुरा होने में 70 साल का समय लग गया। पीएम मोदी ने कब कटरा रेलवे स्टेशन से श्री नगर के लिए बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई तो लोगों ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। इस बीच ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात कर पीएम ने उनसे बातचीत की। उसी ट्रेन में रेल कर्मचारी भी मौजुद थे।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर दौरे पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहे। रेल मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह रेल परियोजना जम्मू कश्मीर के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। यह परियोजना ना सिर्फ क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। बल्कि सूबे के विकास को नई गति भी देगी। पर्यटन के लिए तो रेल लाइन अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। रेल परियोजना से जम्मू कश्मीर की सुन्दरता में चार चांद लग जायेंगे। यह परियोजना पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के विजन को साथ लेकर चल रही है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आगे कहा कि बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन रेल यात्रा को और आसान बनाएगा। यह ट्रेन चलने से समय की बचत तो होगी। साथ ही पर्यटकों को काफी आराम भी मिलेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्पेशल दर्जा की मांग की

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर को कई सौगाते दी है। जिसे लेकर कश्मीर की जनता से लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी पीएम मोदी का ध्यनवाद दे रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने जनसभा में कहा कि मुझे आज गर्व महसूस हो रहा हैं जिस रेल संपर्क का सपना अंग्रेजो ने देखा था। झेलम नदी के किनारे रेल लाइन बिछाने का आज वही सपना पीएम मोदी ने पूरा करके दिखा दिया। सीएम उमर अब्दुल्ला ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट की नींव 1983- 84 में रखी गई थी। तब मैं 8 कलास में पढ़ता था। आज मैं 55 साल का हूं। यह प्रोजेक्ट तभी सफल हुआ जब बीजेपी सरकार ने इसे प्रोजेक्ट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंट घोषित करके विशेष बजट का प्रस्ताव रखा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोगों का आना – जाना सुगम होगा। इस बीच सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द जम्मु कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े: MSP for kharif Crops: मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 5 बड़े फैसलों ने बदल दी किसानों की जिंदगी

Share This Article
Leave a Comment