Prana Pratishta Program को लेकर पूरे विश्व में है प्रसन्नता का माहौल

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Prana Pratishta Program को लेकर पूरे विश्व में है प्रसन्नता का माहौल
Prana Pratishta Program को लेकर पूरे विश्व में है प्रसन्नता का माहौल

 श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की Prana Pratishta Program  को लेकर धर्मनगरी में भी लोग बेहद उत्साहित हैं

चित्रकूट। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की Prana Pratishta Program को लेकर धर्मनगरी में भी लोग बेहद उत्साहित हैं। इसी क्रम में गुरूवार को तीन दिवसीय कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणों के बीच अक्षत व पत्रक वितरित किए गए।

कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे भागवत कथा वाचक आचार्य नवलेश दीक्षित ने कहा कि इस समय पूरे विश्व में प्रसन्नता का माहौल है। अयोध्या में मन्दिर बनने के बाद आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

paleturquoise-hippopotamus-476850.hostingersite.com Prana Pratishta Program

इस अवसर पर अयोध्या समेत पूरे विश्व में अभूतपूव आनन्द का वातावरण होगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपनी बस्ती, मोहल्लों, गांव में स्थित किसी भी मन्दिर में पूर्वांह 11 बजे से अपरांह 1 बजे के मध्य रामभक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें और टेलीवीजन या एलईडी के जरिए अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को स्वयं देंखें और पूरे समाज को दिखाएं।

साथ ही शंख ध्वनि, घण्टा नाद, आरती करते हुए प्रसाद वितरण करें। इस दौरान श्रीराम महामंत्र का सामूहिक जाप एवं भजन कीर्तन करें। उन्होंने बताया कि यह कलश यात्रा तीन दिन तक चलेगी। जिसमें आज पहला दिन है।

Prana Pratishta Program के इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक पुनीत, जिला कार्यवाह अतुल, भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी, सभासद अरूण त्रिपाठी जग्गू, अशोक त्रिपाठी, रमाकान्त पाण्डेय, संजय, विजय किशोर, सतीष, अवध नरेश, आलोक आदि मौजूद रहे।

 

आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Louis Braille जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share This Article
Leave a Comment