झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से नेताओं का पाला बदलनें का सिलसिला बदस्तूर अब तक जारी है. आज पाकुड़ से जेएमएम के पूर्व विधायक अकील अख्तर जेएमएम छोड़ आजसू का दामन थामा. अकील अख्तर के साथ उनके कई समर्थकीं नें भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इस मिलन समारोह में बोलते हुए अकील अख्तर नें कहा कि मैं लोंगों के लिए राजनीति करता हूँ और बिना किसी भेदभाव के काम करता हूँ. अक़ील अख़्तर भावुक होते हुए कहा कि मैं आज आजसू की कुर्सी पर बैठा हूँ मैं पार्टी से कभी गद्दारी नहीं करूंगा. उन्होनें कहा कि मैं सुदेश जी से काफी प्रभावित हूँ, उन्होनें विधायक रहते हुए इन्होंनें मेरी काफी मदद की थी. मैनें पाकुड़ के विकास के लिए बहुत कुछ किया जिसका गवाह वहां की जनता है. भविष्य में झारखंड को अगर विकास की ओर ले जाना है तो आजसू पार्टी और युवा नेता सुदेश महतो ही कर सकता है. इस मौके पर आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो नें कहा कि आजसू में शामिल होने वाले सभी का स्वागत है. सुदेश नें कहा कि आज आजसू पार्टी झारखंड के हर कोनें में अपनी पहचान स्थापित कर रही है. वहीं सुदेश महतो नें बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में कहा कि मेरा प्रस्ताव उनके पास रखा हुआ है निर्णय उनको करना है. गठबंधन पर जो भी बातें होगी आपको सूचित कर दिया जाएगा.