राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिले – बेनीवाल-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 06 at 7.26.23 PM

झुंझुनू। रालोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं संसद में राजस्थान को विशेष दर्जा देने की मांग उठाऊंगा। जिसमें किसानों के बिजली,पानी के बिल और सारे कर्ज माफ हो। बेनीवाल ने यह बात गांधी चौक में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कहे।गांधी चौक में आयोजित समारोह में युवाओं में बेनीवाल के साथ सेल्फी लेने का भी जबरदस्त क्रेज देखा गया वहीं सांसद अपने निर्धारित समय से 4 घन्टे देरी से पहुंचे लेकिन जनता उन्हें सुनने को इंतजार करती रही। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य केंद्र या राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनना नहीं। आगामी 2023 में किसान के बेटे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना है।राज्य में किसान का बेटा यदि एक बार सीएम बना तो,वो काम होंगे जो 70 साल से नहीं हुए।अपराध पर अंकुश लगाने की बात पर बेनीवाल ने कहा कि अब अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिये। महिलाओं को नंगा करके घुमाने वाले गुंडों का लोकतंत्र में कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि 4 लाख खाली पड़े सरकारी पद भरवाने की जंग अब शुरू करूंगा। संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी को लेकर कहा आंदोलन बंद मत करना,नहीं तो सरकार मीठी गोली खिला देगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकरण जानू ने की।इस दौरान सभापति सुदेश अहलावत, दौलतसिंह महला, डॉ.हरिसिंह गोदारा,राजेंद्र फौजी,मेवासिंह बोला,यतेन्द्र सैनी,कैप्टेन मोहनलाल,जेपी महला, कमल कस्वा,जयंत मूंड,कृष्ण कुमार गावड़िया आदि ने विचार व्यक्त किये।संचालन मूलसिंह झाझड़िया ने किया।सभा के बाद सर्किट हाउस में जन समस्या सुनी।

Share This Article
Leave a Comment