सैलाना क्षेत्र के गांधी कहलाने वाले एवं पूर्व मंत्री स्व श्री प्रभुदयालजी गेहलोत सा.के इस जन्म जयंती पर भाजपा के सैलाना क्षेत्र के मंगलेश कसेरा (भाजपा पार्षद एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मोर्चा सैलाना – शिवगड) दिलीप डामर ( भाजपा पार्षद) दीपक राठौड़ मनोहर राठौड़जितेंद्र सिंह गया विशाल परिहार राजेश बिलवाल श्याम बोराना दिलीप पटेल जावेद खान नारायण शुक्ला दिनेश जी कसेरा (पान वाले) राकेश गोण, अनिल शुक्ला विनोद कसेरा राजेंद्र परमार गौतम शुक्ला सभी सम्मानित साथियों को कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर सैलाना क्षेत्र के विधायक श्री हर्ष विजय जी गहलोत ने श्री प्रभुदयालजी गेहलोत सा.के जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सभी साथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं कांग्रेस परिवार में सम्मिलित होने पर आप सभी साथियों का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सैलाना बाजना रावटी सरवन अभिनंदन करता हे
रतलाम-मंगलेश कसेरा एवं दिलीप डामोर सहित 17 भाजपाई कांग्रेस में हुए शामिल-आंचलिक ख़बरें-आंचलिक ख़बरें-जय राका
