RCB IPL Finals:विराट कोहली की RCB ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह, विराट कोहली दिखे नाखुश।

Anchal Sharma
6 Min Read
RCB IPL Finals:विराट कोहली की RCB ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह, विराट कोहली दिखे नाखुश।

RCB IPL Finals 2025: गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में विराट कोहली की आरसीबी ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी की इस जीत से भी विराट कोहली नाखुश दिखे।

RCB IPL Finals:विराट कोहली की RCB ने पंजाब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह, विराट कोहली दिखे नाखुश।

RCB VS Punjab IPL 2025: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को जो हुआ। उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और उनके फैंस की उम्मीद जगा दी। ऐसा लगने लगा है कि आरसीबी का पिछले 18 का सूखा आईपीएल के सीजन 18 में ही जाकर खत्म होगा। क्योंकि आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने होम टीम किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज रहने वाली पंजाब की बल्लेबाजी RCB के के गेंदबाजों के आगे टिक ना सकी। हालांकि पहला क्वालिफायर हारने के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब अभी बाहर नहीं हुई है। उसे दूसरे क्वालिफायर में एक और मौक़ा मिलेगा। बता दें कि आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुक़ाबला इसी मैदान पर खेला जाना है।

सुयश – हेजलवुड के आगे पंजाब पस्त

पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाकर आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली श्रेयस अय्यर की किंग्स इलेवन पंजाब का ऐसा बुरा हाल होगा। किसी ने सोचा नहीं था। अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। प्रियांश 7 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। कुछ देर बाद अच्छे शॉट लगाकर प्रवीण कुमार की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह भी 18 रन बनाकर चलते बने। कप्तान श्रेयस अय्यर खुद नंबर तीन पर ना आकर जोश इंग्लिश को भेजकर एक दांव चला। लेकिन उनका दांव काम ना आया। जोश इंग्लिश सिर्फ चार रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। पूरे सीजन बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर दो रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हो गए। लगातार 4 विकेट खोने के बाद पंजाब की टीम बैकफुट आ गई। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 26 और उमरजई 18 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। पंजाब के 11 खिलाड़ी 20 ओवर भी नहीं खेल पाए। इस तरह पूरी टीम 101 रन पर सिमट गई। सुयस शर्मा और जोश हेजलवुड ने 3- 3 विकेट लिए। वहीं यश दयाल को दो विकेट मिले।

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

101 रन के छोटे से लक्ष्य को चेज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। दो चौके लगाने के बाद सिर्फ 12 रन बनाकर विराट कोहली काईल जैमिसन का शिकार बने।लेकिन दूसरे छोर से फिल सॉल्ट ने मोर्चा संभाले रखा। सॉल्ट ने अपनी ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी से स्कोर को और बौना कर दिया। उनकी इस पारी में 6 चौके 3 छक्के शामिल थे। सॉल्ट अंत तक नाबाद रहे। आरसीबी के दो विकेट कोहली और मयंक अग्रवाल के रूप में गिरे। टीम की ओर से विनिंग शॉट कप्तान रजत पाटीदार ने लगाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। और आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली।

9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी

आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में जैसे ही कप्तान रजत पाटीदार ने विनिंग शॉट लगाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 साल बाद फाइनल में प्रवेश कर गया। इससे पहले आरसीबी ने 2016 में फाइनल खेला था। जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त मिली थी। लेकिन उसके बाद कई बार प्लेऑफ में तो आरसीबी पहुंची। लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फाइनल में मुकाबला किससे होगा। यह गुजरात टाइटांस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच पर निर्भर करेगा। आज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी। वो एक जून को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ भिड़ेगी। उस मुकाबले में जो जीतेगा। वो आरसीबी के साथ फाइनल खेलेगा।

RCB को फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। लेकिन RCB अनिल कुंबले की कप्तानी में आईपीएल के दूसरे सीजन (2009) में पहली बार फाइनल में पहुंचीं थी। लेकिन डेक्कन चार्जर्स के हाथों उसे शिकस्त खानी पड़ी थी। इसके बाद डेनियल विटोरी की कप्तानी में साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को फाइनल में हराया था। इसके बाद चार साल तक आरसीबी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी फाइनल में पहुंचीं थी। यहां उसे डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े : IPL Playoff 2025: कोहली के पास चैंपियन बनने का आखिरी मौका, प्लेऑफ मुकाबले की तस्वीर हुई साफ

Share This Article
Leave a Comment