झुंझुनू-भोले बाबा की निकली बारात रथ में सवार बाबा ने देखी आतिशबाजी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 120

झुंझुनू।चंचल नाथ जी के टीले पर चल रहे शिव महापुराण कार्यक्रम के दौरान आज शिव विवाह के दौरान चूणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची से आज बैंड बाजे के साथ शाही रथ में सवार होकर निकले भोले नाथ, बारातियों ने किया नृत्य व आतिशबाज़ी, भगवान शिव की बारात झुंझुनू शहर के बिहारी जी मंदिर के पीठाधीश्वर प्रेमदास जी महाराज व अन्य साधु संतों के सानिध्य निकली गई।बारातियों द्वारा भगवान शिव को रिझाने के सभी जतन करते देखा गया।भोले बाबा की बारात को देखने लोग सड़कों पर डटे रहे।इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत सत्कार समाजसेवी प्रमोद खंडेलिया, उमाशंकर महमिया,डॉ दयाशंकर बावलिया,महेश बसावतिया,पवन पांडे, विपिन आदि ने किया।

Share This Article
Leave a Comment