गणतंत्र दिवस के शुभ पर्व पर मध्यप्रदेश चौरसिया समाज प्रमुख कार्यालय भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैय्या के निर्देशानुसार ध्वजा रोहण किया और अपने उद्बोधन में समाज सेवी जीवेश चौरसिया तेन्दूखेड़ा ने समाज के पक्छ में कहा कि हमारा समाज आज भी बहुत पिछड़ा है और उन्हें प्रथमिकता नही मिलती अतः मध्यप्रदेश मुखिया जी से निवेदन है कि हमारे समाज को भी इस चुनाव में भागीदारी मिले और पान विकाश निगम बनाया जाए जिसमे मुख्यरूम से राष्ट्रीय पान किसान यूनियन मध्यप्रदेश संगठन मन्त्री युवा नेता आनंद चौरसिया बरौंधा उपस्थिति रहे श्री चौरसिया जी ने कहा कि चौरसिया समाज के लोग हमेसा भाजपा को सपोर्ट करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव के दौरान हमारे समाज को याद करते हैं उसके बाद भूल जाते हैं उपयोग किया और छोड़ दिया जैसे डिस्पोजल को उपयोग कर के छोड़ दिया जाता है वैसे अभी तक हमारे समाज के लोग नही विधान सभा पहुचे न लोक सभा।
ध्वजा रोहण के दौरान समाज के कई बरिष्ठ व युवा साथीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गणतंत्र दिवस के शुभ पर्व पर मध्यप्रदेश चौरसिया समाज प्रमुख कार्यालय भोपाल में ध्वजा रोहण किया-आँचलिक ख़बरें -मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment