Arun Kumar Singh द्वारा सीओ कार्यालय मऊ व थाना मऊ का औचक निरीक्षण किया गया

Aanchalik Khabre
1 Min Read
IMG 20240203 WA0084

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट Arun Kumar Singh द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मऊ व थाना मऊ का औचक निरीक्षण किया गया।

चित्रकूट।  मऊ आज दिनांक 03.02.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट Arun Kumar Singh द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मऊ व थाना मऊ का औचक निरीक्षण किया गया। Arun Kumar Singh द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।

paleturquoise-hippopotamus-476850.hostingersite.com Arun Kumar Singh

थाना परिसर मऊ में भ्रमण कर, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, आरक्षी बैरिक, भोजनालय एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी को मुकदमों से संबंधित वाहनों/मालों को चिन्हित कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

इस दौरान लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु, वांछित/वारंटी, जिलाबदर, गैंगेस्टर,इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा हिस्ट्रीसीटरों की निगरानी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Share This Article
Leave a Comment