सिंगरौली श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत सिंह रंजन के दिशा निर्देश के अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के सतत निगरानी में फरार आरोपियों के खिलाफ एक टीम बनाकर पकड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज ₹40000 कीमती जनरेटर चोरी के मामले में फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो पिछले 2 वर्षों से लुक छुप कर रहा था दिनांक 8 सितंबर 2018 को फरियादी रूद्र प्रताप सिंह साकिन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश ने थाना परिसर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई क गोदवाली रोड में स्थित स्टोर से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में क्लासिक कंपनी का जनरेटर चुरा कर ले गए हैं इस पर थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 326/18 धारा 379 ता ही का अपराध कायम कर अज्ञात चोरों की तलाश की जाने लगी जिसमें एक आरोपी रोहित साकेत साकिन बरगवां गिरफ्तार हुआ जिसके पास से चोरी का जनरेटर बरामद हुआ शेष तीन आरोपी फरार हो गए जो लगातार तलाश करने पर भी नहीं मिले जिस पर धारा 299 के तहत फरार में चालान पेश किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था आज दिनांक 19 जनवरी 2020 को एक फरार आरोपी हंसु उर्फ अंशु साकेत साकिन बड़ोखर को बरगवां से गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायालय पेश किया जाएगा
उपरोक्त कार्यवाही में सउनी सुरेंद्र यादव प्रधान आरक्षक संतोष सिंह संजीत सिंह पप्पू सिंह उमेश अग्निहोत्री अरविंद चौबे आरक्षक संजय सिंह परिहार गणेश रावत पंकज दयाशंकर आशीष महिला आरक्षक सुनीता की अहम भूमिका रही