नौहटा / सवादाता दीपेन्द्र कुमार 10 बजे दिन नौहट्टा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी विवेक रंजन जी अंचल अधिकारी मों० अबू अफसर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार जी के संयुक्त बैठक में आहूत की गई! जिसमे डी जे पर रोक लगाया गया साथ ही 2 बजे से 4 बजे तक मूर्ति विसर्जन का समय रखा गया और असमाजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी! साथ ही पूर्व मंत्री महिषी विधान सभा के विधायक डा० अब्दुल गफूर साहब के असमय निधन की समाचार मिलने से शोक की लहर छा गए शांति समिति की बैठक की समापन दिवगंत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट अपने अपने स्थान पर खड़े होकर ईश्वर से पुनित आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस बैठक में प्रखण्ड रा०ज०द राज्य सभा सांसद प्रतनिधि मकसूद आलम खां प्र० कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत यादव भाजपा पुर्व प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज पाठक पूर्व जिला पार्षद अशोक पासवान मुखिया बैजनाथ साह हिरेंद्र गुप्ता सरपंच बिलाश साह चांद खां समिति सफिउलाह कारी मुर्तुजा खां मागेन साह राघव सिंह जिला पार्षद प्रतिनिधि मंसूर आलम खां मों० खुर्सीड भिखारी साह मनी झा बब्बु चौधरी इत्यादि बैठक में उपस्थित थे नौहटा थाना प्रभारी सूमण कुमार ने यह भी कहाँ बिना परमीसन के यदी कोई भी ट्रेक्टर कोशी बाँध के अन्दर मिटटी काटते दिखा तो उसे बक्सा नहीं जाएगा
नौहटा थाना में आज किया गया शांति समीति की बैठक–आँचलिक ख़बरें-दीपेन्द्र कुमार
