चंवरा में विद्युत डीपी चोरों का आतंक-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 286

https://youtu.be/R4dyxKxZWAs

उदयपुरवाटी तहसील के चंवरा गांव में अज्ञात विद्युत घरेलू डीपी चोरों ने आतंक मचा रखा है । ग्रामीण इलाकों में आए दिन डीपी चोर इतने सक्रिय हो गए हैं कि लगातार बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं । आपको बता दें रात को जब ग्रामीण सो जाते हैं ,तब चोर बेखौफ होकर खंबे पर लगी डीपी का तेल व तांबे से बनी कीमती चीजों को डीपी में से निकाल कर ले जाते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार गुर्जर तथा ग्रामीण संदीप कुमार आर्य ने बताया कि रात्रि में चोरों ने दो डीपियों की चोरी की तथा तीन- चार रोज पहले भी चोरों ने दो डीपीयों की चोरी की थी। गुर्जर ने बताया कि गांव में पुलिस चौकी होने के बाद भी चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों के घरों के मेन गेट के सरकंडे भी बाहर से बंद कर देते हैं जिससे ग्रामीणों में भय व आतंक का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि शासन और प्रशासन इन चोरों पर अंकुश नहीं लगाता है तो ये चोर कल हमारे घरों में पशुधन व अन्य कीमती सामान की भी चोरी कर ले जाएंगे। इस संबंध में दूरभाष से हमने विद्युत विभाग के अधिकारियों व चंवरा चौकी SI जयदयाल को मामले से अवगत करवाया है । शासन और प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से नहीं लेता है। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि शासन- प्रशासन सक्रिय होकर इन चारों पर अंकुश लगाए, वरना ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन करना होगा ।इस मामले को लेकर हम गुढा एसएचओ तथा शीघ्र ही राजस्थान के डीजीपी से मिलेंगे। इस मौके पर मुस्ताक अली ,सिराजुद्दीन कुरैशी ,हरीश कुमावत, बनवारीलाल विकास कुमार ,अजीज टेलर ,ताराचंद कुमावत, फूलचंद नारनौलिया ,सुनील चोपड़ा ,मुकेश चोपड़ा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Share This Article
Leave a Comment