भारतीय सर्व समाज महासंघ bssm india द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया भव्य उपहार वितरण समारोह-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 28 at 10.32.39 AM

भारतीय सर्व समाज महासंघ bssm india द्वारा ग्राम तिसंग जिला मुजफ्फरनगर यू0पी0 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया भव्य उपहार वितरण समारोह 700 सर्व समाज के लोंगों को वितरित किये गये उपहार ,पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एव समाज सेवी भी हुये उपस्तिथ

भारतीय सर्व समाज महासंघ bssm india द्वाराआज यहां ग्राम तिसंग जिला मुजफ्फरनगर यू0पी0 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य उपहार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें करीब 700 सर्व समाज के लोंगों को उपहार वितरित किये गये जिनमें मुख्यरूप से करीब 350 लीगों को कम्बल ,7 बालिकाओं को टेबलेट ,एक विकलांग को व्हील चेयर 50 जनप्रतिनिधियों को तथा करीब 200 स्कूली बच्चों को शिक्षा का सामान वितरित किया गया तथा 70 लोगों को अन्य भी अन्य पुरुष्कार डायरी एव पैन सेट उपहार में दिये गये सभा मे ,पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एव समाज सेवी भी हुये उपस्तिथ हुए सभा को सम्बोधित करते हुऐ

WhatsApp Image 2020 01 28 at 10.32.39 AM 1 महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री श्री रामकुमार वालिया ने कहा कि इस संस्था द्वारा आयोजित पूरे देश मे यह 48 वा उपहार वितरण समारोह है इससे पहले संस्था द्वारा पूरे देश मे जिसमे मुख्यतः हरियाणा ,पंजाब ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,गोवा , पच्छिम बंगाल कोलकोता उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड में करीब 47 उपहार वितरण समारोह आयोजित किये जा चुके है जिसमें अब तक तीन वर्षों में संस्था द्वारा 50 हजार लोगों को उपहार दिये जा चुके है वर्तमान में संस्था के 150000 सदस्य है जिसको वर्ष2020 के अंत तक 500000 करने का लक्ष्य रख्खा गया है इस संस्था का मुख्य कार्य ही भारत के सर्व समाज का विकाश एवं उनका उत्थान कराना है तथा उन्हें सम्मानित करना है
श्री वालिया ने कहा कि आज जब अधिक तर लोग समाज को बांटने का कार्य कर रहे है ऐसे में मात्र ये ही एक संस्था है जो सर्व समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य कर रही है ,इसी के साथ श्री वालिया द्वारा सभा मे आये सभी ग्राम प्रधानों तथा जन प्रतिनिधियों का साल उढ़ाकर सम्मान भी किया गया सभा को सम्बोधित करते हुऐ मुजफ्फर नगर के पूर्व सांसद एवं up के पूर्व गृह मंत्री श्री सदुलजमा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन मे आज तक भी किसी संस्था को इस प्रकार बिना किसी भेद भाव एव स्वार्थ के इतनी बड़ी संख्या में लोगों को उपहार वितरित करते हुए नही देखा है उन्होंने भी संस्था को अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री श्री धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि कि आज भरतीय सर्व समाज महासंघ का डंका पूरे देश मे बज रहा है उत्तराखण्ड से लेकर देश के विभिन्न प्रदर्शों में भी महासंघ के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय एवं समाज हित मे कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है उन्होंने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया को बहुत ही संघर्षशील एवं सभी को साथ लेकर चलने वाला एक समर्पित तथा मुकद्दर का सिकंदर नेता बताया सभा जो इनके अलावा महासंघ के राष्ट्रीय कोडिनेटर श्री जितेंद्र गोड धोबी ,श्री वीरेंद्र कौशिक मुजफ्फर नगर के पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष इरशाद गुज्जर ,किसान सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी राजन वालिया ,ग्राम प्रधान तिसंग खलील प्रधान ,मन्फोडा के ग्राम प्रदान चो0 सहस्र पाल ,ग्राम प्रधान रोशन लाल डा इफ्तखार अहमद ,ग्राम प्रदान बीते सिंह , श्री पन्ना लाल स्मारक विद्यालय के चेयरमैन श्री राजेन्द्र सिंह वालिया ,चो0 ओमकार सिंह ,चो0 संजय राठी, श्री सुनील चहल रघुराज वालिया ,सुरेश वालिया ,विनय वालिया ,सन्नी कर्णवाल ,सोम पाल कस्यप ,चो0 तेजपाल सिंह ,चो अक्षय चौहान ,ठा0 रमेश तोमर सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे सभा के ग्राम तिसंग सहित आप पास के सभी ग्रामों के जन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे

Share This Article
Leave a Comment