विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हुए शामिल
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
- विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हुए शामिल
- 24 सितंबर को हुआ था महोत्सव का शुभारंभ
- अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ समापन
- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
- 10 जनवरी 2026 से होगा खेलो यूथ महाकुंभ
- ‘खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया’ से गूंजा स्टेडियम
- विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान
- कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग रहे उपस्थित
भोपाल में युवा शक्ति के उत्सव के रूप में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में किया गया। तीन महीनों तक चले इस महोत्सव में ग्राम, ब्लॉक एवं लोकसभा स्तर पर खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
24 सितंबर को हुआ था महोत्सव का शुभारंभ
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 24 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा सुभाष एक्सीलेंस स्कूल, भोपाल में किया गया था। प्रतियोगिताओं के दौरान विभिन्न खेलों में अनेक खिलाड़ी विजेता एवं उपविजेता बने।
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ समापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप सांसद खेल महोत्सव का समापन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को पूरे देश में एक साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े और खिलाड़ियों से संवाद किया।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक संबोधन दिया तथा विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
समारोह के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आदिवासी बहुल क्षेत्रों से आए आदिवासी पुरुषों ने पारंपरिक धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
10 जनवरी 2026 से होगा खेलो यूथ महाकुंभ
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष 10 जनवरी 2026 से खेलो यूथ महाकुंभ का आयोजन ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया जाएगा तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जाएगा।
‘खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया’ से गूंजा स्टेडियम
सांसद आलोक शर्मा ने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए “खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया” के नारे लगवाए, जिससे पूरा स्टेडियम उत्साह से गूंज उठा।
विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान
समारोह में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, तीरथ सिंह मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों से पधारे शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

