आरोपियों की गिरफ्तारी और न्यायिक जांच की मांग, पीड़ित व्यास परिवार की हालत नाजुक
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
देवास के सतवास में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद देर रात हुई हवाई फायरिंग की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर गुरुवार को सतवास तहसील के ब्राह्मण समाजजनों ने तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि घटना में शामिल नारायण सोनी ने आगजनी में झुलसे पीड़ित व्यास परिवार को दोबारा धमकाने की नीयत से अपने घर से हवाई फायर किए।
आरोप है कि उसकी बहन उमा सोनी और पत्नी थाना परिसर में बंदूक लेकर पहुंचीं और मौजूद नागरिकों को धमकाया। इसके बावजूद पुलिस द्वारा केवल बंदूक जब्त कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जबकि पीड़ित परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है।
न्यायिक जांच और निलंबित तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग
ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन में पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने, निलंबित तहसीलदार दिवाकर को सेवा से बर्खास्त करने तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
उधर, आत्मदाह के प्रयास में गंभीर रूप से झुलसे संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। दोनों का इंदौर में इलाज जारी है।
कांग्रेस नेताओं ने भी की निष्पक्ष जांच की मांग
गुरुवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी भी सतवास पहुंचे और पीड़ित व्यास परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की।
ज्ञापन का वाचन कैलाश जोशी ने किया। इस अवसर पर समाज के नारायण व्यास, विजय व्यास, ज्ञानचंद्र शर्मा, ओम शर्मा, ओम उपाध्याय, कैलाश पांडा, निर्मल पुरोहित, सुनील शर्मा, दीपक पंचोली, राजेश जोशी, योगेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, मुकेश व्यास, लाला जोशी, संतोष व्यास, संजय शर्मा, योगेंद्र दुबे, अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

