अपराधियों ने घर को किया आग के हवाले-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 197

थाना क्षेत्र के बेला गांव में सोमवार की सुबह को तीन व्यक्ति ने सात अज्ञात अपराधियों के बल पर एक महिला के घर को निशाना बनाया हैं। अपराधियों ने एक घर को भी आग के हवाले कर दिया । इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की हैं।दमकल व आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया हैं।घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।घटना के दौरान छुपकर किसी के द्वारा वीडियो फुटेज भी बनाया गया हैं।पीड़िता सूबेदा खातून ने लिखित आवदेन में कहा हैं कि मेरे पति जो कि रोजी-रोटी के लिए प्रदेश में रहते हैं।परोस के मो.बेचन,मो.अब्दुल,मो.इस्माइल समेत घोड़े पर सवार सात अज्ञात अपराधियों ने मेरे घर को उजाड़ने लगा।पीड़िता ने कहा जब मैं जब मना करने लगी हो मो.बेचन तीनों भाई मारपीट व गली-गलोज करने लगा ।जब मैं हल्ला की तो आवाज सुनकर जब आस-पड़ोस के लोग जुटने लगे आते लोगों को देख के अपराधियों ने द्वारा हवाई फायरिंग कर लोगों को भी मारने लगा।इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment