प्रशासन से अनुमति नहीं:
शेखावाटी में कार रेसिंग रैली शनिवार को पहुंचेगी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों से आ रहे है रेसर
झुंझुनू। एक ओर कोरोना के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ रहे है दूसरी ओर प्रशासन की बिना अनुमति के उदयपुरवाटी क्षेत्र में शनिवार को एक कंपनी की कार रेसिंग रैली का आयोजन होगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त कार रेसिंग रैली जयपुर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए उदयपुरवाटी पहुंंचेगी,उक्त रैली में 75 कारें शामिल है तथा इसके साथ 150 से 175 के बीच व्यक्ति आएंगे जो महाराष्ट्र,दिल्ली,कलकता,चंडी गढ़, मध्यप्रदेश,हिमाचल व जयपुर से आ रहे है। सूत्रों के अनुसार दूसरी ओर क्षेत्र में आ रही उक्त कार रैली के बारे में प्रशासन भी बेखबर है। वहीं उक्त कार रैली को लेकर जिला कलेक्टर तक भी शिकायत पहुंची है। एक तरफ कोरोना के मामलें लगातर बढ़ रहे है दूसरी तरफ विभिन्न राज्यों से कार रेसर आकर उक्त कार रेसिंग रैली का आयोजन कर रहे है तथा प्रशासन तक इसकी जानकारी नहीं है। वहीं रेसर स्पीड में रेसिंग करते है जिससे अक्सर हादसे में भी होते है।उल्लेखनीय है की सितंबर 2019 में बाड़मेर क्षेत्र के होतरड़ा गांव में कारों की रेसिंग थी तथा इस दौरान तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाने से बाइक सवार पति, पत्नी व उसके बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई थी जो खबर सुर्खियों में रही थी।
इनका कहना-
उदयपुरवाटी क्षेत्र में कार रेसिंग रैली आने के बारे में सूचना नहीं है तथा ना ही किसी प्रकार की अनुमति से संबंधित थाने में जानकारी आई। इसकी जांच करवाई जाएगी कौन इसका आयोजन कर रहा है।
भगवान सहाय मीणा, थानाधिकारी उदयपुरवाटी।

