झमाझम बारिश के बावजूद भी खाद लेने के लिए लाइन में लगे रहे किसान- आँचलिक ख़बरें- के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read

 

किसानों के बीच यूरिया का संकट नहीं आएगा यह बात कुछ दिन पहले तक प्रदेश सरकार के मुखिया एवं उनके नुमाइंदे अफसर किसानों को कहते रहे। लेकिन जब किसानों को लगभग 15 दिन के इंतजार के बाद कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित मध्य प्रदेश राज्य विपणन सहकारी संघ मर्यादित के खाद गोदाम से यूरिया खाद का वितरण किया गया तो किसानों को वितरण के दौरान तमाम परेशानियों के साथ ही लंबी लंबी लाइन में लगकर कड़ाके की सर्दी के बीच हो रही झमाझम बारिश में भीगते भागते हुए यूरिया खाद लेने के लिए किसानों को मजबूर होना पड़ा। खाद वितरण के दौरान कई किसानों को बारिश के कारण बगैर खाद लिए ही निराश होकर वापस भी लौटना पड़ा। वहीं हो रही झमाझम बारिश और हवाओ के चलने से किसान सर्दी से कांपते रहे और शाम 5 बजे तक लाइन में लगे रहे इसके बाद भी कुछ किसान मायूस होकर लौट गए।

Share This Article
Leave a Comment