भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR नई दिल्ली ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नानाजी देशमुख कृषि महाविद्यालय को आगामी पांच वर्षों के लिए एग्रीडेशन दे दिया है। ग्रामोदय परिवार के निर्वतमान कुलपति प्रोफेसर नरेशचंद्र गौतम , एवं वर्तमान कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ डी पी राय, सभी कृषि संकाय के पुज्यनीय गुरुदेव, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पुज्यनीय प्राध्यापक गण ,कर्मचारी, विधार्थी, कृषि संकाय के सभी पुर्व व अध्ययनरत विद्यार्थियों को सहृदय बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लिए गर्व का दिन-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
