जी एम रेलवे का वार्षिक दौरा-आंचलिक ख़बरें-आकाश

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 46

दिवियापुर,औरैया। उत्तर रेलवे महा प्रबन्धक ने दिवियापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर, वार्षिक निरीक्षण कर, समस्त प्लेटफॉर्म की हकीकत देखी, खामियों को देख रेलवे के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।रेलवे कर्मचारियों के बने खस्ताहाल आवासों को भी देखा जहां वर्षो से जर्जर पड़े आवासों की कभी सुध नहीं ली गई,कर्मचारियों ने आस लगाई है, कि जी एम के दौरे से अब जर्जर पड़े आवासों का हो सकता है,कायाकल्प,जी एम निरीक्षण में नगर के व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं बताई रेलवे स्टेशन का नाम फफूंद बदलकर दिबियापुर किया जाए ।लगभग एक घंटे के दौरे में जी एम ने बारीकियों को परख कर संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।लगभग एक महीने से जी एम दौरे को लेकर स्टेशन प्रशासन तैयारियों में जुटा था । रेलवे स्टेशन की साफ सफाई रंगाई पुताई से साफ जाहिर हो रहा था कि शायद हर समय ऐसी चाक चौबंद व्यवस्था रहे जिससे यात्रियों को कोई असुविधा को सामना न करना पड़े।

Share This Article
Leave a Comment