विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या में “बैन ऑन सिंगल यूज प्लास्टिक” विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 06 at 12.24.58 PM 1

 

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने का करें प्रयास- विधिक सहायता अधिकारी

 

सिंगरौली/- माननीय प्रधान न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा जी के मार्गदर्शन व जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में जिला विधिक प्राधिकरण,नगर निगम, व पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के समन्वय से विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या में नगर निगम सभागार में “बैन ऑन सिंगल यूज प्लास्टिक” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण पर होने वाले विनाशकारी प्रभाव व उससे निपटने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह और क्या विकल्प हो सकते हैं इस पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अतुल सेन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के प्रयास आज ही से करने होंगे अन्यथा बहुत जल्द ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।इसके लिए उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास शुरू करने की प्रार्थना की। मुख्य अतिथि माननीय जिला न्यायाधीश अभिषेक सिंह जी ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायामूर्ति व सालसा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यू यू ललित जी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर दिए गए निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए सभी से यह अनुरोध किया गया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर अन्य विकल्पों जैसे कपड़े व जूट के थैले आदि का प्रयोग करें व पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही साथ उन्होंने सरकार से जल्द ही सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों जो सभी के लिए अफोर्डेबल हो सकें उसको उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध किया।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मेहमानों ने भी अपने अपने विचार व उपाय सभी के साथ साझा किए।इस दौरान कार्यक्रम में समाजसेवी व अधिवक्ता अविनीश दुबे,नगर निगम, चिकित्सा,खेल,विज्ञान सहित अन्य संबंधितों के साथ-साथ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment