सतना जिले का भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मर्यादपुर का मंत्री कोरेक्स तस्करी में पकड़ा गया
नशे का कारोबार करने वाले आरोपी अमित पाण्डे उर्फ लाला पाण्डे पिता रामप्रसाद पाण्डे उम्र 30 साल निवासी ग्राम निपनिया थाना पपौंध एवं उसके साथी हरीचन्द्र कोल पिता सोहनलाल कोल उम्र 22 साल निवासी निपनिया थना पपौंध, सतेन्द्र बैस पिता हीरालाल बैस उम्र 32 साल निवासी ग्राम कैथहा थाना रामनगर जिला सतना को बिना नम्बर की सफेद रंग की बोलेरो कार एवं पल्सर मोटर सायकल मय 220 नग प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ हिरासत में लिया जाकर आरोपियों के विरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत पुलिस थाना देवलोंद द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इनके पास से बोलेरो और बाइक भी जब्त की हैं।