जल जीवन मिशन के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण, ग्राम पांच पिपलिया में कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की. झाबुआ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा, जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम पांच पिपलिया में जल जीवन मिशन के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया, एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की। सभी से पूछा की पानी समय पर आ रहा है या न,हीं सभी ने बताया कि समय पर पानी प्रदाय होता है। किसी प्रकार की काई समस्या नहीं है। कलेक्टर के द्वारा लोगों को बताया कि, यहां का पेयजल बहे नहीं, इसलिए नल में टोटी का विशेष ध्यान रखे।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार जगदीश वर्मा, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment