पुलिस ने शव पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम
चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत अरविंद कुमार सोनकर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। आपको बतादें कि अरविंद कुमार सोनकर पुत्र चंद्रपाल सोनकर निवासी सिविल लाइन नरैनी रोड अतर्रा का निवासी है। सोमवार को सुबह भरतकूप रेलवे स्टेशन के बगल में महुआ के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय लोगों ने फांसी के फंदे में लटकते युवक का शव देख थाना प्रभारी को सूचना दी है।मौके पर थाना प्रभारी शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर अरविंद सोनकर के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दी गई है। फांसी के फंदे में अरविंद कुमार को लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई है। इस संबंध में भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पास अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मृतक के पैंट की जेब में आधार कार्ड से पहचान की गई है।