जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त हुए-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 26 at 5.28.28 PM 1

जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजनों को एप्पल जूस भी पिलाया
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे-कलेक्टर

झाबुआ 26 अप्रैल 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर मिश्रा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त किए गए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजन जो उनके साथ जाए थे सभी को ठंडा एप्पल जूस पिलाया गया। आवेदकों ने भी इस गर्मी में राहत की सांस ली। जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।WhatsApp Image 2022 04 26 at 5.28.28 PM
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है उसमें मुख्य रूप से प्रार्थी रमेश पिता बाला सिंगाडिया निवासी ग्राम पिपलिया खदान तहसील झाबुआ द्वारा सिंगाडिया फलिया में हैण्डपम्प स्वीकृत करने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी समस्त ग्रामवासी निवासी ग्राम रताम्बा पेटलावद द्वारा ग्राम रताम्बा की सर्वे क्रमांक 1256/1 रकबा 16.02 वाली शासकीय चरनोई भूमि पर ग्राम कोटवार के द्वारा लोगों से पैसे लेकर 5-6 लोगों को अवैध कब्जा करवा दिया है। प्रार्थी मांगिलाल पिता नवला परमार निवासी सुरडिया राणापुर द्वारा नवीन हैण्डपम्प की मांग की गई है। मंदिर फलिये में यह हैण्डपम्प स्थापित किया जाए। प्रार्थी बच्चू पिता होबाल सिंगाडिया निवासी ग्राम गुवाली जनपद पंचायत मेघनगर द्वारा कृषि भूमि का बटवारा बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी बूचा पिता मलसिंह भील ग्राम सातसेरा मेघनगर द्वारा कपील धारा कुए की शेष राशि का भूगतान बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है। आज पेयजल समस्या के संबंध में 12 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनसुनवाई के प्रकरणों का समय पर विभाग में पहुचाने के लिए तत्काल कम्प्युटरायजेशन के लिए श्रीमती अल्बिना निनामा, श्रीमती किरण बर्डे, अमित डावर, दिलीप चौहान के द्वारा तत्काल संबंधित विभाग को मेल के माध्यम से व्हाट्सअप के माध्यम से ग्रुप में भेज दिये जाते है। जिससे विभागों को तत्काल ही आवेदन प्राप्त हो जाते है एवं कार्यवाही की समय सीमा में निराकरण होकर हितग्राही/आवेदक को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने में सुविधा होती है।WhatsApp Image 2022 04 26 at 5.28.27 PM
जनसुनवाई में इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्या एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे थे।

Share This Article
Leave a Comment