कांग्रेस ने की नगर पालिका चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 18 at 5.08.00 PM

रमेश डोसी को नगर पालिका चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

झाबुआ: आगामी माह में झाबुआ नगर पालिका परिषद के होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर रखते हुए झाबुआ विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक रखते हुए नगर की प्रमुख समस्याओं तथा नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर उपस्थित कांग्रेस जनों तथा कांग्रेस समर्थित पार्षदों एवं नगर पालिका अध्यक्ष को नगर के हित में विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर विधायक भूरिया ने प्रदेश कांग्रेस की सहमति से वरिष्ठ अभिभाषक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश डोसी को झाबुआ नगर पालिका का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया जो आगामी चुनाव हेतु नगर के विभिन्न वार्डों में सर्वे कर योग्य प्रत्याशियों के चयन में समिति का गठन कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तथा 15 दिवस के अंतराल में अपनी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी तथा विधायक भूरिया को भी अवगत कराएंगे बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने नगर पालिका चुनाव की रणनीति प्रस्तुत करते हुए लोगों मैं जनाधार वाले उम्मीदवार पर जोर देते हुए 55 हजार की आबादी वाले झाबुआ नगर के नेतृत्व में सबका विकास अर्जित करने वाले व्यक्ति को प्रमुखता दिए जाने पर प्रकाश डाला
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहां की कांग्रेश बहुमत वाली परिषद ने नगर के प्रत्येक 18 वार्डों में बगैर किसी के साथ भेदभाव किए जो विकास कार्य किए है व नगर में किए गए अन्य कार्यों की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना होगा वही अध्यक्ष चयन मे जनाधार वाले जनाधार वाले युवा को महत्व दिया जाएगा

पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि नगर की पेयजल समस्या को हल करते हुए उसे प्राथमिकता के साथ जहां पाइप लाइन डल चुकी है उसे कनेक्टिंग कर नगर की जनता को जल सुविधा प्रदान करने पर अभी से जुड़ जाएं ताकि ग्रीष्म ऋतु में जनता को जल के लिए भटकना न पड़े
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शांतिलाल पडियार कोषाध्यक्ष प्रकाश राका पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर प्रवक्ता साबिर फिटवेल युवा नेता आशीष भूरिया शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना युवा कांग्रेस विजय भाबर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव पार्षद रशीद कुरेशी मालू डोडिया बबलू कटारा धूमा डामोर समाज कल्याण प्रकोष्ठ के बाबू सिंह कटारा जितेंद्र सिंह राठौर मनीष व्यास वरुण मकवाना सुनील भूरिया संजय परमार सायरा बानो ऋषि डोडिया रिंकू रुनवाल वसीम सैयद रोहित हटीला प्रेम कुंडिया बंटी डामोर आदि कई नेतागण कांग्रेस जन उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment