झाबुआ, 04 अगस्त 2022। जिला अस्पताल झाबुआ में पी आई सी यू (बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई जब से बनी है तब से जिला झाबुआ के गंभीर बीमार मासूमों सहित परिजनों को अब रेफर का दर्द नही सहन करना पड़ रहा है। ऐसे मासूमों को जिला अस्पताल में बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। यहां 3 वेंटीलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से 395 मासूमों का इलाज किया जा चुका है। पी आई सी यू इकाई के नोडल डॉ. संदीप चोपड़ा, एवं पी आई सी यू के समस्त चिकित्सा अधिकारी गण वॉर्ड इंचार्ज, और नर्सिंग आफिसर्स एवं हाउस्कीपिन स्टाफ निरंतर अपनी जिमेदारी निभा रहे हैं।