बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्नेह और वात्सल्य की तस्वीर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 26

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्नेह और वात्सल्य की बड़ी जबरदस्त तस्वीर देखने को मिली।
वाटर होल में बैठी बाघिन तारा के पास आकर दूध पिलाने के लिए, शावक बाल हठ करने लगे। पर्यटकों ने इस खास नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। गर्मी से बेहाल बाघिन तारा वाटर होल में बैठी थी, तभी बाघिन तारा के एक माह के दोनों नन्हें शावकों को, बड़ी तेज भूख लग गई, फिर क्या दोनों शावक जब वाटर होल में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, तो मां तारा के सामने आकर दूध पिलाने के लिए आवाज करने लगे। बाल हठ की ऐसी तसवीर देख पर्यटक रोमांचित हो उठे।

Share This Article
Leave a Comment