चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा भरतकूप के खजान्ची गांव में जन चौपाल लगाकर महिलाओं की जन समस्याओं को सुनें जिसमें महिलाओं कि पानी, आवास, भरण पोषण न मिलने एवं कोई काम न मिलने की और अपनी अन्य परेशानियां सदस्य के सामने रखा। सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा सभी महिलाओं को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किए कि इनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। तत्पश्चात सदस्य जी द्वारा चाइल्डलाइन और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवरामपुर का निरीक्षण भी किया गया जिसमें उन्होंने देखा कि लाइट, पानी, साफ सफाई एवं बच्चों को मीनू के हिसाब से भोजन की व्यवस्था की देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि भोजन में कुछ कमियां पाई गई उन्होंने अध्यापकों/ प्रिंसिपल से निर्देशित करते हुए कहा कि आप सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें जिस हिसाब से मेनू कार्ड बना है उसी के हिसाब से आप बच्चों को भोजन कराएं। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी शीतला प्रसाद पांडे, महिला कल्याण अधिकारी, चाइल्ड लाइन से अभिमन्यु, एवं चाइल्डलाइन मेंम्बर नीलू, दीपा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।