जिला स्वास्थ्य समिति क्षय केंद्र द्वारा मेघनगर के मध्य भारत फास्फेट फैक्ट्री में सभी कार्यरत मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे120 लोगो की जांच की गई डा मारूत सिह दातला एम ओ डी टी सी द्वारा मजदूरों का परीक्षण किया गया साथ में संजय मेडा ट्रीटमेंट सुपरवाइजर लवनेश भूरिया लेब सुपरवाइजर उपस्थित थे।