-नाबालिक लडके का अपहरण करके फिरौती लेने वाले 3 शातिर अभियुक्ततगणो को पुलिस ने गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर। थाना गहमर क्षेत्र अन्तर्गत भदौरा बाजार से, नाबालिक लडके का अपहरण करके, फिरौती लेने वाले 3 शातिर अभियुक्ततगणो को, पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हाशिल की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 09 लाख रुपये नगद तथा, घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व, एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, प्रेसकांफ्रेन्स करके पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, 4 मार्च 2022 को थाना हाजा पर धारा 363 भारतीय दंड विधि से सम्बन्धित पीडित, जिशान अब्दुल्ला पुत्र मोहम्म हसमतुल्लाह उर्फ ड्डू. निवासी खास लोदीपुर जमानिया कस्बा थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर, जो अपने मौसा के घर खतना के कार्यक्रम मे, अपनी माँ के साथ दिनांक दो मार्च को भदौरा बाजार मे आया था। जहाँ पर खतना कार्यक्रम के पश्चात, पीडित के रिस्तेदार रौनक उर्फ अब्दुल समीर पुत्र अब्दुल हन्नान निवासी, जफरपुरा थाना मु0बाद गाजीपुर के द्वारा, अपने अन्य साथियो से मिलकर, जिशान अब्दुल उम्र करीब 8 वर्ष को अपहरण करके, उसके परिजनो से 2 करोड रुपये की माँग की गयी. और फिरोती का पैसा न देने पर, बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी। इसके पश्चात परिजनो के द्वारा, 15 लाख रुपये फिरौती लेकर बच्चे को मुक्त किया। तत्पश्चात उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु, पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे, तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के देखरेख मे, अभियुक्तगणो की पतारसी सुरागरसी हेतु, स्वाट प्रभारी मय टीम तथा, गहमर पुलिस टीम को लगाया गया। जिसके पश्चात आज 14 मार्च को समय करीब 12.45 बजे अभियुक्तगणो को, मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम तथा, गहमर पुलिस द्वारा, मठिया मोड थाना गहमर गाजीपुर के पास से, 3 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अपहरण कर, फिरौती मे लिये गये 9 लाख रुपये तथा, घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल व, एक नाजायद तमंचा 315 बोर व, एक अदद कारतुस 315 बोर व, कुल 4 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ। उपरोक्त पकडे गये, अभियुक्तगणो द्वारा उक्त घटना को स्वीकार किया तथा बताया कि इस घटना मे और भी दो व्यक्ति शामिल है। जिनकी पतारसी सुरागरसी हेतु टीम रवाना किया गया। उपरोक्त मुकदमे मे विवेचना से 364A, 506 नहार्टिया दंड विधि की बढोत्तरी की गयी।