खानिज संधान एवं श्रम विभाग मंत्री माननीय श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का सिंगरौली महोत्सव गौरव दिवस पर होगा आगवन।
सिंगरौली/ महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग का जिले में आगमन 26 मई को शांय 5:30 बजे सूर्या भवन विन्ध्य नगर में होगा। प्रभारी मंत्री शांय 7 बजे सामुदायिक भवन नवजीव विहार में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होगे। रात्र 8 से 10 बजे तक स्थानीय संस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होगे। रात्रि 10 बजे सूर्या भवन आगम एवं रात्रि विश्राम, 27 मई को प्रभारी मंत्री श्री सिंह प्रातः 11 बजे मूगदाल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे एनसीएल ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होगे। दोहपर 1:30 सूर्या भवन आगमन एवं आरंक्षित 2:30 बजे तक। दोपहर 3 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र का लोकापर्ण करेगे। शांय 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नव निर्मित कंट्रोल रूम का लोकापर्ण करेगे। 4:30 बजे सूर्या भवन अगम एवं आरंक्षित रात्रि 8 बजे तक। रात्रि 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होगें। तथा 28 मई को वीवा क्ला विन्ध्यनगर में आयोजित इंनवेस्टर मीट का सुभारंभ करेगे।