यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर पहुॅचकर कुशलक्षेम ले रहे हैं एसडीएम व तहसीलदार-आंचलिक ख़बरें-रितेश मालिक

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 03 at 4.57.09 PM

परिजनों से भेंट करने के डीएम द्वारा दिये गये निर्देश
सकुशल जनपद पहुॅचे 03 छात्र
बहराइच 03 मार्च। यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत फंसे हुए छात्रों के सकुशल जनपद पहुॅचने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारी व तहसीलदार पीड़ित छात्रों के घर पहुॅच कर छात्रों तथा उनके परिवारों से भेंट कर कुशल क्षेम पूछ रहे हैं। साथ ही जो छात्र अभी तक घर नहीं पहुॅच पाये है उनके लोकेशन इत्यादि के बारे में जानकारी भी प्रदान कर रहे है।WhatsApp Image 2022 03 03 at 4.57.10 PM
तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम सपसा पो. मुस्तफाबाद के छात्र शिवेन्द्र सिंह, पयागपर तहसील के ग्राम मझौव्वा बनकट सरगौरा जनूब के छात्र मोहम्मद वसी तथा तहसील सदर बहराइच के मोहल्ला अकबरपुरा नई बस्ती निवासी छात्र मोहम्मद आमीर वहीद सकुशल जनपद बहराइच पहुॅच गये है। सकुशल जनपद पहुॅचे छात्रों से सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों बहराइच सदर के सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल तथा पयागपुर के दिनेश कुमार ने तहसीलदारों के साथ छात्रों के घर जाकर छात्रों तथा उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछा। जनपद पहुॅचे छात्रों तथा उनके परिजनों ने छात्रों के रेस्क्यू के लिए संचालित ऑपरेशन ‘‘गंगा’’ के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी सम्बन्धित का आभार व्यक्त किया तथा अब तक अपने-अपने घर न पहुॅच पाने वालों छात्रों की सकुशल घर वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी गूगल शीट के अनुसार जनपद के 15 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है। जिसमें से 03 छात्रों का जनपद आगमन हो चुका है। डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपनी तहसीलों के ऐसे परिवारों जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनके परिजनों से भेंट कर परिवार व छात्रों के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करें।WhatsApp Image 2022 03 03 at 4.57.08 PM
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद के विद्यार्थियों/व्यक्तियों के परिवारजन जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के ई-मेल आई.डी. डीडीएमएबहराइच एैट जीमेल डाट काम, अपर जिलाधिकारी के मो.न. 9454417606, मुख्य राजस्व अधिकारी के मो.न. 9454416032, आपदा लिपिक के मो.न. 9984500713 व आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया के व्हाट्सएप नम्बर 9453167805 तथा दूरभाष न. 05252-230132 पर अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर विवरण उपलब्ध करा सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment