झुंझुनू।16 दिसम्बर 1971 को भारत पाक युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर 16 दिसम्बर (सोमवार) को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में सुबह 10.30 बजे जिला कलेक्टर रवि जैन द्वारा शहीदों की याद में पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।उन्होंने इस कार्यक्रम में जिले के सभी पूर्व सैनिकों एवं आमजन से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।