चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव कराने आए, सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में सीआरपीएफ और चकिया कोतवाली की पुलिस ने, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए, जिला अस्पताल भेज दिया है। हालाकी सीआरपीएफ के अफसर, इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं। परंतु जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर, आत्महत्या किए जाने के ऊपर तमाम तरह के सवाल उठ रहे है।
https://youtu.be/rd1yHzXK_rk
आपको बता दें कि, सीआरपीएफ की अल्फा 08 उड़ीसा बटालियन की कंपनी, चकिया कोतवाली के शिकारगंज स्थित, एसआरबीएस स्कूल में रुके हुए हैं। कंपनी पर विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। इसी कंपनी के साथ, सीआरपीएफ में तैनात केरल प्रान्त के कुन्नूर जिले के, विपिन दास 38 वर्ष भी आए थे। देर रात खाना खाने के बाद, सभी जवान बैरक में सो रहे थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज से लोग सन्न रह गए। लोग विपिन दास के पास पहुंचे तो, उनके सिर से खून निकल रहा था, और उनका इंसास राइफल और एक खाली बुलेट बगल में गिरी हुई थी। अफसरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।