ग्राम पंचायत सुआ में आज शास प्राथमिक विद्यालय सुआ सगरा टोला में वीरेंद्र कुमार पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत सुआ, सियाशरण पटेल रोजगार सहायक एवं विनोद कुमार पटेल शाला प्रभारी के आगुआई में शाला में-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत, ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों के शालाओ व मुहल्ले में नशा मुक्त अभियान की जागरूक रैली के साथ साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन, का उदेश्य नशा नही करने की अपील, की गई आमजन बढ़ चढ़ कर ले रहे कार्यक्रम में हिसा,ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी लगातार हो रहा जनसमुदाय से अपील, नशा नही जिंदगी चुनिए नशे को ना कहें, जिंदगी को हाँ .