समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र से लोडेड पिस्टल के साथ अपराध की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक स्थित एक ढाबा से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे एक युवक को लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। बता दे कि उजियारपुर थाना को रविवार की संध्या गुप्त सूचना मिली की सातनपुर स्थित एक ढाबा में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहा है। जिसके बाद उजियारपुर थाना हरकत में आई और एक टीम गठित की। जिसमें पु अ नि सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रमेश दुबे तथा सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सातनपुर स्थित जगतारनी ढाबा में छापेमारी शुरू किया। जहां से लोडेड पिस्टल के साथ केशव मिश्रा उर्फ केशव पराशर पिता विजय कुमार मिश्रा ग्राम करीहारा, थाना सरायरंजन, जिला समस्तीपुर निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल ,पांच जिंदा कारतूस, एक विवो कंपनी की मोबाइल तथा एक पर्स जिसमें पैन कार्ड मोटर कार्ड आदि था। गिरफ्तार युवक के अपराधिक घटना की जानकारी संबंधित थाने से लिया जा रहा है। वही पुलिस गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी में जुट गई है। उक्त बातें की जानकारी उजियारपुर थाना ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम यह जानकारी दीया से दी।